गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mp ramesh bidhuri controversial statement in loksabha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (14:28 IST)

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल पर बवाल, विपक्ष नाराज, स्पीकर ने चेताया

ramesh bidhuri
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में चंद्रयान की सफलता पर बोलते हुए कुछ ऐसा क‍ह दिया कि संसद में हंगामा हो गया। विपक्ष ने बिधूड़ी के बयान पर सख्त आपत्ति जताई। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला ने भी उन्हें इस मामले में सख्त चेतावनी दी। 
 
दरअसल रमेश बिधूड़ी जब लोकसभा में बोल रहे थे। तभी बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी कर दी। इस पर रमेश बिधूड़ी को गुस्सा आ गया। उन्होंने दानिश अली को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी।
 
कांग्रेस, राजद और टीएमसी ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।
 
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है। ज्यादातर को इसमें गलत नहीं दिखता। इसने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं।
 
बिधूड़ी की इस हरकत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर रमेश बिधूडी ने कुछ आपत्तिजनक कहा है तो उसको रिकॉर्ड से हटा दिया जाए।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। स्पीकर ने उनकी टिप्पणी को सदन की कार्रवाई से हटा दिया। उन्होंने रमेश बिधूडी को चेतावनी देते हुए भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने को कहा है।