गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader Uma bharti demand strict action against culprits Palghar mob lynching
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (12:08 IST)

पालघर: साधुओं की हत्या के विरोध में उपवास पर उमा भारती, कहा कठोर सजा नहीं देने पर उद्धव भी होंगे पाप के भागीदार

पालघर: साधुओं की हत्या के विरोध में उपवास पर उमा भारती, कहा कठोर सजा नहीं देने पर उद्धव भी होंगे पाप के भागीदार - BJP leader Uma bharti demand strict action against culprits Palghar mob lynching
भोपाल। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं और उनके एक सेवक की बेरहमी से भीड़ के पीट-पीटकर हत्या करने के बाद अब सियासत गर्म हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साधुओं की हत्या को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए घटना का महापाप बताया है। 

उमा ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखते हुए कहा कि ‘आप एक महान पिता की संतान है एवं आप स्वयं भी साधुओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं,पालघर में जो महान साधुओं की भीड़ के द्धारा हत्या हुई है यह एक कानून की दृष्टि से जघन्य अपराध एंव धर्म की दृष्टि से महापाप है’। 

उमा भारती ने अपने पत्र में घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। उमा ने मुख्यमंत्री उद्धव को लिखे पत्र में कहा कि आपको उन समस्त पुलिस सहित हत्यारों को कठोर दंड देना ही होगा अन्यथा आप स्वयं भी इस पाप के भागीदार होंगे, अब अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई ही आपका प्रायश्चित होगा। 

भगवा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पालघर में साधुओं की हत्या के विरोध में आज भोपाल में स्थित अपने आवास पर एक दिन का उपवास कर रही है। उन्होंन साधु समाज से भी आज अपने अपने स्थान पर रहते हुए एक दिन का उपवास करने की अपील की है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन खत्म होने के पालघर जाकर निर्दयता से मारे गए साधुओं के लिए प्रार्थना करने और उसने देश और समाज के लिए क्षमा मांगने की बात भी कही है। 
 
 
ये भी पढ़ें
फैसले से निराश माल्या ने कहा, प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रहेगी