गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar reaction on palghar mob lynching
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (14:38 IST)

पालघर में हुई संतों की हत्या पर भड़के फरहान अख्तर, बोले- उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह...

पालघर में हुई संतों की हत्या पर भड़के फरहान अख्तर, बोले- उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह... - farhan akhtar reaction on palghar mob lynching
मुंबई से सटे पालघर जिले में चोरी के शक में ग्रामीणों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 
 
वहीं मामले को बढ़ता देख कासा पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर अभी तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। पालघर में हुई घटना को लेकर सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। 


 
पालघर में हुई हत्या को लेकर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, 'इस हिंसा की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की हत्या की, उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा।' 
 
फरहान अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर्स इस ट्वीट पर खूब प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्मों के साथ-साथ आम मुद्दों पर भी खुलकर विचार रखते हैं। 


 
वहीं, पालघर में हुई घटना की बात करें तो वारदात गुरुवार रात जिले के कासा पुलिस थाना इलाके में हुई है। जानकारी के मुताबिक इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह थी। रात में खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे। गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे। जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था।
ये भी पढ़ें
यूट्यूब पर धूम मचा रहा मोनालिसा और पवन सिंह का यह रोमांटिक गाना, देखा जा चुका है 1 करोड़ से अधिक बार