Birbhum Violence Case : बीरभूम हिंसा पर सियासी बवाल, जानिए क्यों भड़की थी हिंसा, पूरा घटनाक्रम
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है, वहीं घटनास्थल पर जा रहे बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने से रोका गया है। आखिर बीरभूम में हिंसा की आग क्यों फैली। जानिए पूरा घटनाक्रम-
टीएमसी नेता की हत्या : रामपुर हाट में सोमवार को टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक उन पर सोमवार रात को बम फेंका गया था। बताया गया कि इसके बाद गुस्साई भीड़ ने लोगों के एक दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगा दी। इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने इन संदिग्ध लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
हाईकोर्ट ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट : इस हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को 24 मार्च को केस डायरी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य सरकार को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराए। इसके अतिरिक्त जहां इस हिंसा को अंजाम दिया गया, वहां किसी भी चीज से छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि इसके लिए उस जगह पर कैमरे लगाए जाएं।
पीएम मोदी का बयान : हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति संवेदना है। ऐसी हिंसा नहीं होनी चाहिए। हिंसा को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट : कल बीजेपी दल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह ने राज्य सरकार से 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा गई है। पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) की हत्या के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गई है। भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारा गया था. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी।
सीरिया-अफगानिस्तान जैसी घटना : बीरभूम की घटना पर BJP ने आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि 2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई। कई लोग गायब हैं। एक घर में बंद करके महिला, बच्चों को जलाया गया। पहले भी ऐसी घटना हुई है। चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है। सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है।
बीजेपी ममता में छिड़ी जंग : बीरभूम में हिंसा को लेकर भाजपा ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग तक की जा रही है। बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है। कुछ विपक्षी नेताओं का कहना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने इसे लेकर पलटवार करते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। ममता ने आगे कहा कि बीरभूम में हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही हैं, लेकिन यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ऐसी कई घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल है उत्तरप्रदेश नहीं, इसीलिए यहां आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।