1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bihar political crisis : speaker free from corona in a day
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (15:47 IST)

बिहार में राजनीतिक बवाल, स्पीकर ने एक ही दिन में कोरोना को दी मात

पटना। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन एक दिन बाद सिन्हा ने कहा कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
 
बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, ऐसे में विधानसभा के अध्यक्ष पर इस बात को लेकर सबकी नजरें टिकी हैं कि कोई नया गठबंधन बनने की सूरत में वह क्या कदम उठाएंगे।
 
भाजपा विधायक सिन्हा ने ट्विटर पर बताया कि सोमवार को उनकी जो रिपोर्ट आई है, उसमें उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है। एक दिन पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
 
2 दिन में 2 विरोधाभासी खबरें आने पर लोग माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने सिन्हा के एक ही दिन में ठीक हो जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया। राज्य में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भाजपा के मंगल पांडे के पास है।
 
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, अब भाजपा क्या करेगी?