• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big convenience for devotees of Kashi Vishwanath temple
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (13:14 IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, योगी आदित्यनाथ का ऐलान

Kashi Vishwanath Temple devotees
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बांस फाटक में नवनिर्मित हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात मंदिर कार्यालय में मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के प्रेजेंटेशन का उन्होंने विधिवत व विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉरिडोर के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तेज गति से क्रियान्वित कराया जाए।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के विधि न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सहित अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।