सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhutan highest civilian decoration to PM Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (14:45 IST)

PM मोदी को भूटान का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान

PM मोदी को भूटान का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान - Bhutan highest civilian decoration to PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से नवाजा है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी। भूटान के इस सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान का नाम नगदेग पेल गी खोरलो है।
 
फेसबुक पर अपने आधिकारिक पोस्‍ट में भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भूटान नरेश की ओर से कहा है कि भूटान के लोगों की ओर से बधाई। आपको एक महान और आध्यात्मिक इंसान के रूप में देखा। व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। भूटान की ओर पीएम मोदी को यह सम्‍मान दोस्‍ती और सहयोग के लिए दिया गया है।
 
भूटान नरेश ने पीएम मोदी संग बिना शर्त दोस्‍ती का भी उल्‍लेख किया है। कोविड 19 महामारी के समय भारत की ओर से भूटान को दिए जा रहे सहयोग का उल्‍लेख भी किया है।
 
भूटान नरेश ने पीएम मोदी को देश आने का न्‍यौता भी दिया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्‍त अरब अमीरात, मालदीव और रूस जैसे कई देशों की ओर से सम्‍मानित किया जा चुका है।
 
उल्लेखनीय है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में मोदी ने भूटान का दौरा किया था।