मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Banned notes seized
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (10:06 IST)

बंद हो चुके 1.60 करोड़ रुपए जब्त

बंद हो चुके 1.60 करोड़ रुपए जब्त - Banned notes seized
मुंबई। पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से बंद हो चुके नोटों में 1.60 करोड़ रुपए जब्त किए हैं जिन्हें यहां के तारदेओ इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
 
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी सयार लखजी माली (41) और जैमीन वहोरा (34) को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से बंद चुके 1000 और 500 रुपए के नोटों में 1.60 करोड़ जब्त किए।
 
उन्होंने कहा कि विशेष सूचना मिली थी कि दोनों एक गाड़ी में बंद हो चुके नोटों को बदलवाने के लिए आ रहे हैं। हाजी अली बीट चौकी के पास लाला लाजपत राय रोड पर जाल बिछाकर इन लोगों को गिरफ्‍तार किया गया। (भाषा)