सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank employees will go on strike for 2 days from January 30
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (00:40 IST)

बैंक कर्मचारी 30 जनवरी से करेंगे 2 दिन की हड़ताल

Bank Employees
कोलकाता। बैंक कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर 31 जनवरी से 2 दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।

मंच ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मुंबई में गुरुवार को हुई बैठक के दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की ओर से मांगों पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण हमने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है कि श्रमिक संगठन बैंकों में कामकाज 5 दिन करने, पेंशन को अद्यतन करने और सभी संवर्गों में नियुक्ति समेत अन्य मांग कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
गोरखपुर अब अपराध नहीं, आस्था और विकास का समन्वित केंद्र है : योगी आदित्यनाथ