बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकार ने प्रतिबंधित संगठन SJF से जुड़ी 40 वेबसाइट्‍स पर लगाया बैन
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (09:14 IST)

सरकार ने प्रतिबंधित संगठन SJF से जुड़ी 40 वेबसाइट्‍स पर लगाया बैन

home Ministry | सरकार ने प्रतिबंधित संगठन SJF से जुड़ी 40 वेबसाइट्‍स पर लगाया बैन
नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ी 40 वेबसाइट पर अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने रविवार को दी। अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक खालिस्तान समर्थक समूह है।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक गैरकानूनी संगठन है। उसने अपने उद्देश्य के लिए समर्थकों के पंजीकरण करने के वास्ते एक अभियान शुरू किया था। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 के सेक्शन 69ए के तहत एसएफजे की 40 वेबसाइट पर रोक लगाने के आदेश जारी किए।
 
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) भारत में साइबर स्पेस की निगरानी करने के लिए नोडल एजेंसी है। पिछले वर्ष गृह मंत्रालय ने एसएफजे को कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। एसएफजे ने अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत सिख जनमत संग्रह पर जोर दिया था।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह संगठन खालिस्तान के उद्देश्य का खुले तौर पर समर्थन करता है और ऐसा करके भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
32 देशों के 239 वैज्ञानिकों की रिसर्च में खुलासा, हवा से भी फैलता है Covid-19 वायरस, WHO को लिखा पत्र