IRCTC से होना थी बुकिंग, वेबसाइट नहीं कर रही काम, आया रेलवे का जवाब
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कोरोना काल के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 12 मई से शुरू होने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही की जा सकती थी। शाम 4 बजे यह बुकिंग शुरू होना थी, लेकिन बुकिंग के लिए वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी।
खबरें आई कि कहीं IRCTC की वेबसाइट हैक या क्रैश तो नहीं हुई। भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट कर इसका स्पष्टीकरण दिया। रेलवे ने ट्वीट में कहा गया कि IRCTC की वेबसाइट हैक या क्रैश नहीं हुई है, बल्कि डेटा अपलोड होने में समय लग रहा है। रेलवे ने कहा कि थोड़ी देर में वेबसाइट काम करने लगेगी। रेलवे ने कहा कि शाम 6 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।