रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aviation fuel prices cut
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 1 सितम्बर 2024 (13:06 IST)

विमान ईंधन के दाम में हुई कटौती, क्‍या कम होगा फ्लाइट का किराया

विमान ईंधन के दाम में हुई कटौती, क्‍या कम होगा फ्लाइट का किराया - Aviation fuel prices cut
Aviation fuel prices cut : विमान ईंधन के दाम में रविवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई। वैश्विक बाजारों में तेल के दाम के रुख के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 4,495.5 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 4.58 प्रतिशत की कटौती की गई है।
विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। ऐसे में दाम में कटौती से इन कंपनियों पर लागत बोझ कम होगा। इससे पहले, दो बार दाम बढ़ाए गए थे। विमान ईंधन के दाम एक अगस्त को दो प्रतिशत यानी 1,827.34 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले, इसमें 1.2 प्रतिशत (1,179.37 रुपए प्रति किलोलीटर) की वृद्धि की गई थी। एक जून को एटीएफ के दाम में 6.5 प्रतिशत (6,673.87 रुपए प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।
कटौती के बाद एटीएफ के दाम में मुंबई में घटकर 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है जो इससे पहले 91,650.34 रुपए प्रति किलोलीटर थी। स्थानीय करों के कारण एटीएफ के दाम विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होते हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) मानक अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।(इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
शहीद के स्‍मारक पर भी बुलडोजर चला रही भाजपा, अखिलेश यादव बोले- जरा भी शर्म बची है तो करें पुनर्स्थापना