शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Australian PM wants to eat samosa with PM Modi
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मई 2020 (19:57 IST)

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने समोसे की फोटो शेयर कर जताई इच्छा, पीएम मोदी ने दिया जवाब

Australian PM
नई दिल्ली। 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो के माध्यम से मुलाकात के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह इस मशहूर स्नैक को भारतीय नेता के साथ खाना चाहेंगे।
 
मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे। वीडियो लिंक के जरिए इस सप्ताह नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक है। वे शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा।‘

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों देश हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे से एकजुट हैं।

मोदी ने ट्वीट किया कि स्वादिष्ट दिख रहा है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन। जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे। चार जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है। (भाषा)