बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़
Bangladesh news in hindi : बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ हिंदुओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की।
न्यूज पोर्टल बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने अपनी खबर में कहा कि यह हमला बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ और इस दौरान शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।
समाचार पोर्टल ने मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया कि नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक समूह ने मंदिरों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे शनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए।
कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि मंदिरों को बहुत कम नुकसान हुआ है।
इस बीच वॉइस ऑफ बांग्लादेशी हिंदू ने नामक एक्स अकाउंट से पोस्ट में दावा किया गया कि देश में शुक्रवार को 4 मंदिरों पर हमला किया गया। साथ ही पुलिस ने आदिनाथ ब्रह्मचारी और रघुनाथ ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ खतरों और लक्षित हमलों का मुद्दा लगातार और दृढ़ता से उठाया है। भारत का कहना कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही उसने पड़ोसी देश में उग्र बयानबाजी और हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास सहित इस धार्मिक संस्था से संबद्ध 17 लोगों के बैंक खातों से लेनदेन पर 30 दिन के लिए रोक लगाने का आदेश दिया है। दास को राजद्रोह के आरोप में इस हफ्ते की शुरूआत में गिरफ्तार कर लिया गया था। (इनपुट भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta