मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atiq Ahmed brought to Prayagraj s Naini jail from Ahmedabad amid tight security
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (21:16 IST)

Atiq Ahmed : अतीक अहमद को यूं ही नहीं लौटने देगी UP पुलिस, खंगालेगी जुर्म की कुंडली, कोर्ट से मांगेगी रिमांड

Atiq Ahmed : अतीक अहमद को यूं ही नहीं लौटने देगी UP पुलिस, खंगालेगी जुर्म की कुंडली, कोर्ट से मांगेगी रिमांड - Atiq Ahmed brought to Prayagraj s Naini jail from Ahmedabad amid tight security
प्रयागराज। AtiqAhmed Update : राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल अपहरण के मामले में अदालत में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहमदाबाद जेल से सोमवार करीब पांच बजे प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल लाया गया। अतीक को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। यूपी पुलिस अतीक को यूं ही वापस साबरमती नहीं लौटने देगी। पूछताछ के लिए अतीक का रिमांड मांगेगी। 
 
छावनी में तब्दील हुई जेल : पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक के काफिले को दूसरे गेट से अन्दर प्रवेश कराया गया। जेल पूरी छावनी में तब्दील हो चुकी है। मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गयी है। मीडिया को गुमराह कर पिछले दरवाजे से दाखिल कराया गया है।
 
जेल सूत्रों ने बताया कि अतीक को जिस हाई सेक्यूरिटी सेल में रखा जाएगा वहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा उसके बैरक के बाहर जिन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, उनकी पहले ही कुंडली खंगाल ली गई है कि अतीक से कहीं कोई संबंध तो नहीं है।
बेटा में भी इसी जेल में है बंद : अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है। जेल प्रशासन द्वारा उसके बैरक को बदल दिया गया है। हालांकि अली को भी हाईसेक्यूरिटी सेल में रखा गया है।  
 
बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुई हत्या के मामले में उमेश पाल को गवाही नहीं देने के लिए कई बार धमकी दिया था। 28 फरवरी, 2006 को उसका अपहरण करा लिया गया था। उसी मामले में मंगलवार को दोनो भाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां एमपी/एमएलए कोर्ट से फैसला सुनाया जाएगा।
100 से ज्यादा मामले हैं दर्ज : अतीक अहमद पर करीब 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन अभी तक के मामलों में कल पहली बार उसके खिलाफ उमेश अपहरण के मामले में फैसला सुनाया जाएगा। अतीक अहमद जून 2019 से अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है जबकि अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है। प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की हत्या कर दी गई। हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। 
 Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अमृतपाल सिंह की योजनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस भी हुई परेशान