गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atiq Ahmed night full of terror, Atiq breath started stopping with the speed of the car
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (09:16 IST)

दहशत में अतीक अहमद, एनकाउंटर के डर के बीच ऐसे गुजरी माफिया की रात

1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस

दहशत में अतीक अहमद, एनकाउंटर के डर के बीच ऐसे गुजरी माफिया की रात - Atiq Ahmed night full of terror, Atiq breath started stopping with the speed of the car
साबरमती। Umesh Pal murder: उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी ले जाया जा रहा है। अभी सुरक्षा काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से गुजर रहा है। माफिया अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है।

इस बीच अतीक के एनकाउंटर की खबरें भी चर्चा में रही। वहीं अतीक की पूरी रात दहशत में गुजरी। गाडी की रफ्तार के साथ ही उसकी भी सांसे ऊपर नीचे होती रही। दरअसल, अतीक को एनकाउंटर का भी डर सता रहा है।

दरअसल, माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे।
प्रयागराज जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे माफिया पर निगरानी करेगा। अतीक को साबरमती जेल से शिफ्ट करने पर मीडिया से डीजी आनंद कुमार ने कहा- प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।

ऐसा रहा अतीक का अबतक का सफर : एमपी के शिवपुरी से 20 किमी पहले काफिले को रोका गया। गाड़ी से उतरते वक्त अतीक ने कहा, काहे का डर मुझे किसी का डर नहीं। पुलिस ने बताया कि अतीक को वॉशरूम जाना था इसलिए कुछ देर हम यहां रुके हैं। शिवपुरी से टीम 100 किलोमीटर चलकर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी। झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 420 किलोमीटर है। STF की टीम अहमदाबाद से शामलाजी पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे में 150 किलोमीटर का सफर पूरा कर राजस्थान बॉर्डर में एंट्री की। राजस्थान में काफिला 130 किलोमीटर चलकर उदयपुर पहुंचा। यहीं पर दो घंटे रुका। साबरमती जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा था, 'ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।' जेल में आखिरी वक्त तक अतीक को पता नहीं था कि उसे यूपी ले जाने के लिए STF आई है। जब जेल में उसका मेडिकल हुआ तब उसे जानकारी मिली।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
आगरा जेल में भाईचारा : नवरात्रि का व्रत कर रहे मुसलमान बंदी, हिंदू रख रहे रोजा