खुशखबर, भुगतान बैंकों में भी अटल पेंशन योजना की सुविधा
नई दिल्ली। हाल ही में शुरू किए गए लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक भी अब अटल पेंशन योजना की सुविधा दे सकेंगे। सरकार ने अटल पेंशन योजना को दूरदराज के इलाकों के लोगों के लिए सुगम बनाने के मद्देनजर यह फैसला किया है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि लघु वित्त बैंक और भुगतान अब अटल पेंशन योजना की सुविधा दे सकेंगे। ये नए युग के बैंक हैं और इनकी विशेषज्ञता और पहुंच को देखते हुए योजना के ग्राहकों तक इसे पहुँचाने में ये महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
भुगतान बैंक और लघु वित्त बैंकों को वर्ष 2015 में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी और वर्ष 2016 से अब तक कई लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक अस्तित्व में आ चुके हैं। (वार्ता)