गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul gandhi in Republic day parade
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (12:04 IST)

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए राहुल

Rahul gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में 
हिस्सा लिया। गौरतलब है कि पार्टी ने गुरुवार को राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिए जाने पर विरोध जताया था।
 
समारोह के दौरान राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से बातचीत करते नजर आए।
 
कांग्रेस के एक नेता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह ना देकर मोदी सरकार सस्ती राजनीति कर रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आए हैं। (भाषा)