शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assam CM Sarma burnt illegal drugs worth Rs 163 crore
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (18:51 IST)

असम के CM सरमा ने जलाई 163 करोड़ की अवैध ड्रग्स, कहा, ‘ड्रग्स का व्यापार महामारी है’

असम के CM सरमा ने जलाई 163 करोड़ की अवैध ड्रग्स, कहा, ‘ड्रग्स का व्यापार महामारी है’ - Assam CM Sarma burnt illegal drugs worth Rs 163 crore
असम के सीएम ने अपने हाथों अवैध ड्रग्‍स की खेप को आग लगाई, उन्‍होंने संदेश दिया कि ड्रग का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। इस मामलें में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार और रविवार को चार अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां अवैध ड्रग्स के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस का संदेश देने के लिए लगभग 163 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी।

मध्य असम के दीफू, गोलाघाट, बरहामपुर और हाजोई में हुए कार्यक्रम इस साल मई में सत्ता में लौटने के बाद अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के खिलाफ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के चल रहे अभियान का हिस्सा थे।

सरमा ने रविवार को बरहामपुर में इनमें से एक कार्यक्रम में कहा, ‘अवैध ड्रग्सों का व्यापार एक महामारी है और इसमें शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। यह युवाओं को प्रभावित करता है, उनके परिवारों को नष्ट करता है और कई अन्य सामाजिक बुराइयों को जन्म देता है’

सरमा ने कहा कि 10 मई से 15 जुलाई के बीच, राज्य पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 874 मामले दर्ज किए और राज्य भर में 1,493 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया और लगभग 163 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की।
ये भी पढ़ें
Shiv Sena: योगी की ‘जनसंख्‍या नीति’ का स्‍वागत, 8 राज्‍यों में हिंदू हो गए ‘अल्पसंख्यक’