गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaduddin Owaisi got angry on kicking Namazis
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 9 मार्च 2024 (22:20 IST)

नमाजियों को लात मारने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले मुसलमानों का इतना अपमान क्यों

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi got angry on kicking Namazis : उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक द्वारा लात मारने की कथित घटना की निंदा करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि इस घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। ओवैसी ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि देश के 17 करोड़ मुसलमानों का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है।
आरोपी उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित : हैदराबाद के सांसद ने कहा, हमने वीडियो देखा। इससे साफ पता चलता है कि मुसलमानों के खिलाफ किस तरह नफरत पैदा की गई है और उस पुलिसकर्मी के मन में मुसलमानों के खिलाफ कितनी नफरत है। दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक द्वारा शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को धक्का देने और ‘लात’ मारने की घटना को लेकर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आरोपी उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ओवैसी ने कहा, इस घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। यह दर्शाता है कि मुसलमानों की कितनी गरिमा और इज्जत है। मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से पूछना चाहता हूं क्योंकि दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। मैं प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वह व्यक्ति, जिसे ‘लात’ मारी गई और अपमानित किया गया वह किस परिवार से ताल्लुक रखता है?
 
ये घटनाएं हमें नमाज अदा करने से नहीं रोक पाएंगी : ओवैसी ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि देश के 17 करोड़ मुसलमानों का इतना अपमान क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा, नफरत की ऐसी घटनाएं, जिन्हें हम और पूरी दुनिया देख रही है, दुख पहुंचाती हैं। ओवैसी ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को ये बताना चाहेंगे कि ये घटनाएं हमें नमाज अदा करने से नहीं रोक पाएंगी। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, आप लात मारें या गोलियां चलाएं, इस तरह से आप अपनी मानसिकता और नफरत दिखा रहे हैं। आपकी कार्रवाई एकतरफा है।
उस पुलिस अधिकारी को शायद भाजपा अपना उम्मीदवार बना दे : भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उस पुलिस अधिकारी को माला पहनाई जाएगी और शायद भाजपा उसे अपना उम्मीदवार भी बना दे। हम सभी जानते हैं कि उसमें (पुलिसकर्मी) इतनी हिम्मत इसलिए आई क्योंकि अब मुसलमानों के खिलाफ इस तरह का व्यवहार करना समाज के एक बड़े वर्ग के लिए गर्व की बात बन गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
पंजाब मंत्रिमंडल ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, 10 हजार करोड़ से ज्‍यादा जुटाने का लक्ष्य