गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Pangariya, Niti ayog
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (16:24 IST)

अरविंद पनगढ़िया का नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा

अरविंद पनगढ़िया का नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा - Arvind Pangariya, Niti ayog
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। वह अब 31 अगस्‍त ही इस पद पर रहेंगे।
 
पनगढ़िया ने तात्‍कालिक रूप से शिक्षा क्षेत्र में लौटने की बात कहकर अपने पद से इस्‍तीफा दिया है। वह पांच जनवरी, 2015 को नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष बने थे। योजना आयोग के नीति आयोग के रूप में गठन के बाद वह इसके पहले उपाध्‍यक्ष बने थे।  पनगढ़िया ने बताया कि 31 अगस्त उनका आखिरी कार्यदिवस होगा। इसके बाद वह अध्यापन के क्षेत्र में काम करेंगे। वह पहले भी अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुके हैं।
 
भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री को जनवरी 2015 में नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। वे विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व व्यापार संगठन से भी जुड़े रहे हैं। (वार्ता)