शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal launched faceless scheme in Delhi RTO
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अगस्त 2021 (13:40 IST)

दिल्ली में घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, फेसलेस हुआ परिवहन विभाग

दिल्ली में घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, फेसलेस हुआ परिवहन विभाग - arvind kejriwal launched faceless scheme in Delhi RTO
नई दिल्ली। राजधानी में परिवहन विभाग फेसलेस सुविधाएं शुरू कर रहा है। इसके तहत लोगों ड्राइविंग लाइसेंस भी घर बैठे मिल जाएगा। दिल्ली आरटीओ के इस सुविधा से लोगों को 33 सुविधाएं घर बैठे मिल पाएंगी। 
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को परिवहन विभाग की इस योजना को लांच किया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। पहले इस तरह की सुविधाओं के लिए लोगों को दलालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। 
 
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब आपको किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ फोन और कंप्यूटर पर जाकर आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ी का फिटनेस चेक करवाने के लिए ही आरटीओ दफ्तर जाना होगा।  
 
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूवल, डुप्लीकेट परमिट, परमिट सरेंडर, परमिट ट्रांसफर आदि सुविधाएं घर बैठे यानी ऑनलाइन मिल सकेंगी। 
ये भी पढ़ें
हिमाचल के किन्नौर में पहाड़ टूटकर गिरा, यात्रियों से भरी बस मलबे में दबी, अन्य वाहन भी फंसे