• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Inquiry, Delhi Police
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 मई 2018 (16:14 IST)

मुख्य सचिव पिटाई मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

मुख्य सचिव पिटाई मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस - Arvind Kejriwal, Inquiry, Delhi Police
नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस 18 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र सिंह ने बुधवार को पुष्टि की कि केजरीवाल से मुख्य सचिव की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ की जाएगी।


सिंह ने बताया कि इस संबंध में केजरीवाल को नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा गया है। उपायुक्त ने बताया कि नोटिस भेजकर कहा गया है कि पुलिस इस मामले में पूछताछ करने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे उनके पास जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए पुलिस ने  केजरीवाल को स्थान तय करने का विकल्प दिया है। केजरीवाल या तो घर पर अथवा फिर कार्यालय में इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं। यह मामला इसी वर्ष 19 फरवरी की मध्यरात्रि का है।

पुलिस इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। मुख्य सचिव के साथ हुई इस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन भी मौजूद थे।

पुलिस ने इस मामले में आप के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में पुलिस 23 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी अपने कब्जे में ले चुकी है जिनकी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जैन ने इस घटना के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद छोड़ दिया था।

अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल के अलावा पुलिस आप के विधायकों राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी, राजेश रिषी, रितुराज गोविंद, मदनलाल, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा और दिनेश मोहनिया से भी पूछताछ कर चुकी है। (वार्ता)