• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley warns Pakistan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 नवंबर 2016 (14:26 IST)

बहुत सह चुका भारत, पाक को चुकानी होगी भारी कीमत : जेटली

Arun Jaitley
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यदि पाकिस्तान भारत को चोट पहुंचाता है तो उसे इसकी अपेक्षाकृत बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। सीमापार तनाव से निपटने को लेकर भारत के रुख में बदलाव आया है, क्योंकि वह पाकिस्तान के आतंकवाद के निर्यात के कारण चुप रहकर बहुत सह चुका है।
 
उन्होंने वर्ष 2003 से संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन करने को लेकर भी पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कभी-कभी होने वाले उल्लंघन अब नियमित बन गए हैं। भारत ने 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे। इसके बाद सीमापार बढ़े सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से भारी गोलेबारी में 8 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई थी।
 
जेटली ने कहा कि नई आम बात यह है कि भारत इस बात को स्वीकार नहीं करता कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजना और भारत को चोट पहुंचाना जारी रख सकता है। यदि वे ऐसा करते हैं तो इसकी अपेक्षाकृत बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उड़ी जाएंगे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर