उड़ी हमले पर सेना का रुख ही सरकार का रुख
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में कड़ी कार्रवाई की बढ़ती मांग के बीच सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि इस मामले में सरकार का वही रुख है जो सेना का है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उड़ी आतंकवादी हमले के बारे में सरकार की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि सरकार का रुख पहले ही व्यक्त किया जा चुका है। इस हमले पर सेना ने जो कहा है, वही सरकार का भी रुख है। उन्होंने कहा कि वैसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी इस बारे में अपनी बात रखी है।
मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति में उड़ी हमले पर हुई चर्चा के बारे में पूछे गए सवाल को उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आपको दे दी गई है।
रविवार को आतंकवादियों द्वारा उड़ी में सेना के शिविर पर किए गए हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे और 25 से भी अधिक घायल हो गए थे। इसके बाद से समूचे देश में गुस्सा है और लोग सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। (वार्ता)