शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley, Notbandi, ATMs, Reserve Bank of India, currency Bain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (15:13 IST)

बड़ी राहत, एटीएम से निकलेंगे 500 और 2000 के नोट

बड़ी राहत, एटीएम से निकलेंगे 500 और 2000 के नोट - Arun Jaitley, Notbandi, ATMs, Reserve Bank of India, currency Bain
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब एक हजार रुपए के नए नोट नहीं आएंगे और 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार जेटली ने एक हजार रुपए और 500 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद किए जाने से उपजी स्थिति की यहां समीक्षा की है, जहां बताया गया है कि धीरे-धीरे भीड़ में कमी आ रही है। इसके बाद जेटली ने कहा कि देश में दो लाख से अधिक एटीएम है और आज तक 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जाएंगे।
 उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए के नए नोट जारी नहीं किए जाएंगे और जिनकी शादी है उनके माता या पिता को 2.5 लाख रुपए तक निकालने की छूट दिए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को राहत पहुंचाने के उनके लिए भी छूट की घोषणाएं की गई हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने गत 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और एक हजार रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था। हालांकि उस समय यह कहा गया था कि एक हजार और पांच सौ के नए नोट आएंगे। 500 रुपए के नए नोट तो आ गए, लेकिन जेटली ने स्पष्ट कर दिया कि अब एक हजार रुपए के नए नोट नहीं आएंगे। (वार्ता)