गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley, AIIMS, Kidney Transplantation
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (16:38 IST)

अरुण जेटली की अस्पताल से छुट्टी, सबको दिया धन्यवाद

अरुण जेटली की अस्पताल से छुट्टी, सबको दिया धन्यवाद - Arun Jaitley, AIIMS, Kidney Transplantation
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुर्दा प्रत्यारोपण कराने के 21 दिन बाद सोमवार को घर आ गए। उन्होंने डॉक्टरों एवं अस्पताल कर्मियों से लेकर सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


जेटली का ऑपरेशन 14 मई को हुआ था। उन्होंने घर लौटने के बाद टि्वटर पर जानकारी देते हुए कहा, घर लौटने पर बहुत खुश हूं। डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों एवं पैरामेडिक्स के प्रति आभार, जिन्होंने बीते तीन सप्ताह के दौरान देखभाल की। मैं सभी शुभचिंतकों, साथियों और मित्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी चिंताएं जाहिर कीं और मेरे स्वस्थ होने की कामना की।

पैंसठ वर्षीय जेटली को रविवार तेरह मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार 14 मई को करीब आठ बजे ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि जेटली का ऑपरेशन सफल रहा।

सूत्रों ने अनुसार, अपोलो के गुर्दा प्रतिरोपण विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुलेरिया और उनके भाई एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी प्रतिरोपण करने वाली टीम का हिस्सा थे। गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त जेटली ने छह अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए अपनी बीमारी की पुष्टि की थी। उसके बाद से उनका लगातार डायलिसिस किया जा रहा था

इससे पहले पिछले वे अप्रैल में भी गुर्दे के प्रत्यारोपण के लिए एम्स में भर्ती हुए थे। उस समय डोनर से उनके गुर्दे मैच नहीं होने के कारण ऑपरेशन टालना पड़ा था। जेटली को डॉक्टरों ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से मना किया था।

उन्होंने जीएसटी परिषद की बैठक में भी वीडियो कॉन्फ्रैंस के जरिए हिस्सा लिया था। कई साल पहले जेटली के हृदय का ऑपरेशन हो चुका है। उनका 2014 में बैरिएट्रिक का ऑपरेशन भी हुआ था। डायबिटीज से ग्रसित होने के कारण उनका वजन बढ़ रहा था इस निदान के लिए ही उनकी बैरिएट्रिक सर्जरी हुई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
‘94 फीसदी IT ग्रेजुएट नौकरी के काबिल नहीं’