मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arnab Goswami, Times Now
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (20:17 IST)

अर्णब गोस्वामी ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दिया

Arnab Goswami
न्यूज चैनल टाइम्स नॉउ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक अर्णब ने पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फेंस के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।
अर्णब गोस्वामी का अगला कदम क्या होगा ये तो किसी को पता नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे अपना चैनल शुरू कर सकते हैं। गौरतलब है कि टाइम्स नॉउ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का प्राइम टाइम शो काफी सुर्खियों में रहता था।

पिछले दिनों खबर आई थी कि अर्णब गोस्‍वामी को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि अर्णब के दोस्‍त सुभाष के झा ने उनके हवाले से बताया था कि उन्‍हें ऐसी कोई सुरक्षा नहीं मिली है। अर्णब ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उनका इंटरव्यू लिया था। हालांकि उन पर प्रधानमंत्री से काफी नरम सवाल पूछे जाने के आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें
राजनाथ ने पर्रिकर, एनएसए के साथ भारत-पाक सीमा की स्थिति की समीक्षा की