• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Army should bomb stone-pelters in Kashmir: Praveen Togadia
Written By
Last Updated :वडोदरा , शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (08:23 IST)

सेना पर पत्थर फेंकने वालों पर बम बरसाओ : तोगड़िया

सेना पर पत्थर फेंकने वालों पर बम बरसाओ : तोगड़िया - Army should bomb stone-pelters in Kashmir: Praveen Togadia
वडोदरा। अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करने वाले देशद्रोहियों पर बम बरसाया जाना चाहिए।
 
तोगड़िया ने गुजरात के वडोदरा में परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित ब्राह्मण समाज की एक रैली के दौरान पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी की जा रही है। अब समय आ गया है कि भगवान परशुराम की तर्ज पर उन्हें हम अपने शौर्य का परिचय दें। 
 
उन्होंने कहा कि सेना पर पत्थर से हमला करना युद्ध के समान है और ऐसा करने वाले देशद्रोहियों के ऊपर कार्पेट बांबिंग (भारी बमबारी) की जानी चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने जेलों में बंद सभी हिन्दूवादी नेताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग करते हुए कहा भी कहा कि मालेगांव बम धमाके के मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गलत तरीके से एक षड्यंत्र के तहत जेल में रखा गया था। (वार्ता)