CAA का विरोध, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद, लोग परेशान
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) एवं एनआरसी के विरोध में गुरुवार को राजधानी दिल्ली में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच डेढ़ दर्जन से ज्यादा मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मेट्रो ने जनपथ स्टेशन के एक्जिट और एंट्री गेट को बंद कर दिया है। स्टेशन पर ट्रेन तो आएगी, लेकिन रुकेगी नहीं।
इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग, मुनीरका, लालकिला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, बाराखंभा, वसंत विहार और मंडी हाउस स्टेशन को भी बंद करने की घोषणा की गई है।