• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anantnag encounter : India attacks PM Modi on celebration at bjp offie
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (12:08 IST)

इधर आतंकी जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे, उधर पीएम मोदी पर बरस रहे थे फूल, इंडिया ने साधा निशाना

congress attacks PM Modi on anantnag encounter
Jammu Kashmir encounter news : जम्मू कश्‍मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। मुठभेड़ के समय पीएम मोदी पर फूल बरसाए जा रहे थे। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने इस पर सवाल उठाए हैं।
 
कांग्रेस सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक फोटो पोस्ट किया। इसमें एक ओर अनंतनाग हादसे में शहीद की फोटो है तो दूसरी ओर नई दिल्ली में पीएम मोदी पर फूल बरसते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने फोटो के साथ लिखा है ये प्रधानमंत्री है।
 
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।
 
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस सयम PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।
 
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कल हमारे जवानों की शाहदत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इसको 1-2 दिन टाल सकते थे।

दावा किया जा रहा है कि अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू होने के 5 मिनट बाद ही पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि कुछ लोगों ने विपक्षी गठबंधन के खिलाफ राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
PM नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी