मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amrinder Singh says, I carry resignation letter in my pocket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (13:50 IST)

मैं अपना इस्तीफा जेब में रखकर चलता हूं...

Amrinder Singh
किसानों के मुद्दे पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने मंगलवार को कहा कि मैं अपना इस्तीफा जेब में रखकर चलता हूं।
 
कैप्टन सिंह ने कहा कि मैं इस्तीफा देने से नहीं डरता, न ही बर्खास्त होने से डरता हूं। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं तो अपना इस्तीफा जेब में रखता हूं। ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के समय भी मेरा यही रुख था। उन्होंने कहा कि लेकिन, मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा। उनके लिए लड़ूंगा।
 
सीएम अमरिंदर ने केन्द्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ मंगलवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में इस बिल को पटल पर रखा। सीएम ने कहा कि हमारा ये विधेयक संसद द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों और विद्युत अधिनियम में किए गए संसोधनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की चिंता करती है। 
ये भी पढ़ें
'आइटम' पर बोले राहुल गांधी, कमलनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण