सीएम अमरिंदर ने केन्द्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ मंगलवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में इस बिल को पटल पर रखा। सीएम ने कहा कि हमारा ये विधेयक संसद द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों और विद्युत अधिनियम में किए गए संसोधनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की चिंता करती है।I had chosen to quit at the time of Operation Blue Star. I am not afraid of resigning. I carry resignation letter in my pocket. I'm not afraid of my govt being dismissed. But I will not let farmers suffer or be ruined. I will fight for justice: Punjab CM Captain Amarinder Singh https://t.co/1l9mlvu5ko pic.twitter.com/5FgV4DWBDT
— ANI (@ANI) October 20, 2020