• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah's rally, Kolkata police
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अगस्त 2018 (14:37 IST)

कोलकाता पुलिस ने नहीं दी अमित शाह की रैली को अनुमति

Amit Shah's rally
कोलकाता। भाजपा युवा मोर्चा ने बुधवार को कहा कि यहां 11 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली की अनुमति के संबंद्ध में कोलकाता पुलिस से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।


युवा मोर्चा के राज्य इकाई के अध्यक्ष देबजीत सरकार ने बताया कि उन्होंने शाह की रैली की अनुमति के लिए पुलिस को औपचारिक आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस अनुमति देने से इंकार करती है तो वे अदालत का रुख करेंगे।

उन्होंने बताया, रैली की अनुमति के लिए हमने कल पुलिस को अर्जी दी। हमने बैठक के लिए कोलकाता में पांच जगहों का उल्लेख किया है, लेकिन पुलिस ने अब तक हमें अनुमति नहीं दी है। हमें रैली की तैयारी के लिए समय की जरूरत है। पुलिस की प्रतिक्रिया तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोलकाता में डॉक्टरों ने लड़की के गले से निकालीं 9 सुई