भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त
नई दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर राज्यसभा के तीन सदस्यों भाजपा के अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और द्रमुक की कनिमोझी की सदन की सदस्यता स्वत: समाप्त हो गई है।
राज्यसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी परिपत्र के अनुसार ये तीनों सदस्य गत 23 मई को लोकसभा के लिए चुने गये हैं इसलिए जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 67(ए) और धारा 68 की उप धारा (4) के अनुसार लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्यों की सदस्यता स्वत ही समाप्त हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि शाह गुजरात की गांधीनगर, प्रसाद बिहार की पटना साहिब और कनिमोझी तमिलनाडु की तूतिकोरिन सीट से जीतकर संसद में पहुंचे हैं। (वार्ता)