शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah constitute Committee on atrocities against Hindus
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (16:14 IST)

बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर एक्‍शन में गृह मंत्रालय, अमित शाह ने किया ये बड़ा फैसला

बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर एक्‍शन में गृह मंत्रालय, अमित शाह ने किया ये बड़ा फैसला - Amit Shah constitute Committee on atrocities against Hindus
atrocities against Hindus : बांग्‍लादेश में शेख हसीना के इस्‍तीफे और तख्‍तापलट के बाद वहां हिंदुओं के खिलाफ भयावह हिंसा की जा रही है। कई हिंदू मंदिरों को जलाया जा रहा है, हिंदू परिवारों के लोगों को मारा जा रहा है, घरों में आग लगा दी गई हैं और खबरें तो यह भी हैं कि हिंदू लड़कियों और महिलाओं को उठाकर ले जाया जा रहा है।

बांग्‍लादेश में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए भारतीय गृह मंत्रालय एक्‍शन में आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय बांग्लादेश में रह रहे भारतीय हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार वन टू वन बातचीत करेगी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई समेत अन्य) के खिलाफ हिंसा भड़क गई है। इस मामले पर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया है।

क्‍या करेगी कमेटी : ये कमेटी बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और मौजूदा हालात का जायजा लेगी। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत करके वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति का संरक्षण सुनिश्चित कराएंगे।

बांग्‍लादेश सरकार से करेगी बातचीत : इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय बांग्लादेश में रह रहे भारतीय हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वहां की अंतरिम सरकार से बातचीत करेगी। साथ ही गृह मंत्रालय की ये कमेटी भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर हालात का भी नजर बनाए रखेगी।

हिन्दु अल्पसंख्यकों के लिए शाह ने बनाई कमेटी : गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा— बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित की है। ये समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी, जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बिहार में कटिहार के पास मालगाड़ी बेपटरी, रिफाइंड पेट्रोल से लदे 5 टैंकर पटरी से उतरे