सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amid high alert people living on the LoC started praying for the ceasefire to last
Last Updated : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (17:36 IST)

LOC Tension : एलओसी पर तनातनी का माहौल, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार, क्या दु‍आ मांग रहे हैं लाखों लोग

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित 2

LoC
Ceasefire : पाकिस्तान से सटी 814 किमी लंबी एलओसी (LoC) पर बढ़ते तनाव के कारण तनातनी का माहौल पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह की घटनाओं के बाद एलओसी पर रहने वाले लाखों लोग एक बार फिर यह दुआ करने लगे हैं कि सीमाओं पर जारी सीजफायर को कोई आंच न आए।
 
जानकारी के लिए कल कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन सहित 2 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के एक दिन बाद हुआ है।
रक्षाधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा-एलओसी के पास तारकुंडी क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने सटीक आंकड़ा दिए बिना कहा कि जवाबी कार्रवाई में दुश्मन बलों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि भारतीय सेना ने न तो इस सूचना की पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया।
 
दरअसल, पाकिस्तानी सेना अपने जहां रूके पड़े हजारों प्रशिक्षित आतंकियों को इस ओर धकेलने को उतावली है और रक्षाधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना उनकी घुसपैठ को आसान बनाने के लिए सीजफायर को भी दांव पर लगा सकती है।
रक्षाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सीमा पार से शत्रुतापूर्ण गतिविधियों में वृद्धि के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण है। यह इस वर्ष संघर्ष विराम का पहला उल्लंघन था और पांच दिनों में सीमा पार से चौथी घटना थी।
सोमवार को राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक को सीमा पार से गोली लगी थी, जबकि 8 फरवरी को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल से सेना का गश्ती दल आतंकवादियों की गोलीबारी की चपेट में आ गया था। आतंकवादी स्पष्ट रूप से भारतीय सीमा में घुसने के अवसर की तलाश में थे।
 
इससे पहले 4 और 5 फरवरी की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के एक बारूदी सुरंग विस्फोट में कथित तौर पर कुछ लोग हताहत हुए थे। Edited by : Sudhir Sharma