तिरंगा घटना के बाद, अमेजन पर अब गांधी की छवि वाली चप्पल
नई दिल्ली। तिरंगे से जुड़े घटनाक्रम के बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अब अमेजन पर महात्मा गांधी की छवि वाली चप्पल बेचे जाने की कई शिकायतें मिली हैं। कुछ ट्विटर इस्तेमाल करने वालों ने सुषमा को अपनी ट्वीट में टैग कर शिकायत की है कि गांधी की छवि वाले ‘बीच सैंडल’ की बिक्री अमेजन यूएस साइट पर हो रही है।
पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने खास मुद्दे का उल्लेख किए बिना कहा कि अमेजन पर तिरंगा वाले डोरमैट की बिक्री संबंधी मुद्दे पर वॉशिंगटन में हमारे दूत को अमेजन को निर्देश देने को कहा गया कि थर्ड पार्टी को प्लेटफार्म प्रदान करते वक्त उन्हें भारतीयों की संवेदनाएं और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
अमेजन पर चप्पल के बारे में ‘कैफेप्रेस-गांधी फ्लिप फ्लॉप्स-फ्लिप फ्लॉप, फनी ठोंग सेंडल्स, बीच सेंड्ल्स’ लिखकर इसकी कीमत 16.99 डॉलर रखी गई है। इससे पहले अमेजन कनाडा पर अपनी साइट पर तिरंगा की तस्वीर वाले डोरमैट की बिक्री के बारे में सुषमा को शिकायत मिली थी।
इसके बाद उन्होंने सख्त टिप्पणी की और ई-रिटेलर से उत्पाद को हटाने और माफी मांगने को कहा। ऐसा नहीं किए जाने पर अमेजन के अधिकारियों को वीजा नहीं दिए जाने और पूर्व में जिन्हें वीजा जारी हुआ उसे भी रद्द करने की चेतावनी दी गई थी। कड़े संदेश के बाद अमेजन ने भारतीयों की भावनाओं को ‘चोट’ पहुंचाने के लिए खेद प्रकट किया और सुषमा को कनाडा की वेबसाइट से उस उत्पाद को हटा लिए जाने के बारे में अवगत कराया। (भाषा)