• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: जम्मू , रविवार, 17 जुलाई 2016 (08:29 IST)

जम्मू से अमरनाथ यात्रा बहाल, 3148 लोगों ने किए दर्शन

Jammu and Kashmir
अमरनाथ यात्रा दो दिनों से निलंबित रहने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जम्मू से बहाल कर दी गई। हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन के चलते एक सप्ताह में दूसरी बार अमरनाथ यात्रा निलंबित करनी पड़ी थी।
जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, यहां से अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू हो गई। बालटाल और पहलगाम के लिए भगवती नगर बेस कैंप से करीब 100 वाहन रवाना हो गए। इससे पहले प्रथम बार अमरनाथ यात्रा 9 जुलाई को निलंबित की गई थी। 
 
आठ जुलाई को दक्षिण कश्मीर में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा वानी को मार गिराए जाने के बाद घाटी में भड़की हिंसा में 38 लोगों की जानें गई हैं। आज की तिथि तक 1,27,358 यात्रियों ने इस पवित्र गुफा में अमरनाथ के दर्शन किए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तख्तापलट की कोशिश में 250 की मौत, 1440 लोग घायल