गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:31 IST)

कश्मीर हिंसा के चलते श्रीनगर में फंसे हजारों अमरनाथ तीर्थयात्री

कश्मीर हिंसा के चलते श्रीनगर में फंसे हजारों अमरनाथ तीर्थयात्री - Amarnath Yatra
श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में लगातार तीसरे दिन जारी हिंसा के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है जिसकी वजह से सैकड़ों अमरनाथ तीर्थयात्री यहां फंसे हुए हैं।

 
मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले कई तीर्थयात्री यहां शहर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास फंसे हैं। तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर से रात लगभग 1 बजे निकले थे और तड़के श्रीनगर पहुंच गए थे।
 
बिहार निवासी प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने 8 जुलाई को यात्रा कर ली थी। सोमवार को आधी रात के आसपास हमें आधार शिविर से निकलने के लिए कहा गया था। उन्होंने हमें श्रीनगर जाने के लिए कहा था और बताया था कि वहां जम्मू ले जाने के लिए बसें हमारा इंतजार कर रही हैं। कुमार ने कहा कि जब वे श्रीनगर पहुंचे तो वहां कोई बसें नहीं थीं।
 
उन्होंने कहा कि हम तड़के 3 बजे के करीब यहां पहुंचे और तब से हम इंतजार कर रहे हैं। यहां कोई बसें नहीं हैं। हम जम्मू कैसे जाएं? उत्तरप्रदेश निवासी एक अन्य तीर्थयात्री बंसीलाल ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है तथा श्रीनगर पहुंचने के बाद से हमें कुछ नहीं बताया गया है। कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हम जम्मू जाना चाहते हैं लेकिन कैसे जाएं, यह पता नहीं।
 
तीर्थयात्रियों ने अपर्याप्त इंतजामों की भी शिकायत की और कहा कि कैब चालक उंचे दाम वसूल रहे हैं। हालांकि गांदेरबल के उपायुक्त तारिक हुसैन गनई ने कहा कि प्रशासन ने लगभग 24,500 तीर्थयात्रियों के लिए बालटाल से जम्मू रवाना होने के वास्ते पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने लगभग 24,500 यात्रियों के जम्मू रवाना होने के लिए 1,700 वाहनों का इंतजाम किया है। वाहन बालटाल से सीधे जम्मू रवाना हुए न कि श्रीनगर गए। वे यात्री इस समय जम्मू के रास्ते में हैं तथा जो तीर्थयात्री श्रीनगर में फंसे हैं, उन्हें बालटाल में कैब चालकों ने बहकाया होगा।
 
उपायुक्त ने कहा कि मुझे यही समझ आता है कि उन्हें कैब चालकों ने बहकाया होगा। हमने बीते 3 दिनों की यात्रा के श्रद्धालुओं को सीधे जम्मू भेज दिया और यह काम रविवार रात को पूरा हो गया था। कुछ लोग हवाई मार्ग से भी गए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हमने किसी से नहीं कहा कि श्रीनगर में बसें इंतजार कर रही हैं। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है, क्योंकि यह दक्षिण कश्मीर से होकर जाता है, जहां शुक्रवार को एक मुठभेड़ में वानी और उसके 2 साथियों की मौत के बाद हिंसा सबसे ज्यादा है। हिंसा में 23 लोग मारे जा चुके हैं और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली एयरपोर्ट पर मणिपुरी युवती से अफसर ने पूछा- 'पक्का इंडियन हो'