बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipuri woman Abuse on Delhi Airport
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:46 IST)

दिल्ली एयरपोर्ट पर मणिपुरी युवती से अफसर ने पूछा- 'पक्का इंडियन हो'

दिल्ली एयरपोर्ट पर मणिपुरी युवती से अफसर ने पूछा- 'पक्का इंडियन हो' - Manipuri woman Abuse on Delhi Airport
दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर एक मणिपुरी युवती से एयरपोर्ट के एक अफसर के दुर्व्यवहार का मामला जब सामने आया तो बवाल मच गया। युवती ने फेसबुक पर लोगों से अपने साथ हुई आपबीती शेयर की है और पूछा कि उसे क्‍या करना चाहिए?
 
दरअसल, मणिपुर की रहने वाली मोनिका के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक घटना शनिवार रात 9 बजे टर्मिनल-3 की है। मोनिका सोल जाने के लिए कड़ी में दिल्ली के आईजीआई पहुंची थीं। इस दौरान इमिग्रेशन डेस्क पर एक अफसर ने उनके साथ बदसलूकी की। मोनिका के मुताबिक, अधिकारी ने उनसे पूछा, 'पक्का इंडियन हो? देश में कितने राज्य हैं? मणिपुर से किन-किन राज्यों की सीमा लगी है?'
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने युवती से ट्विटर पर माफी मांगी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने उस पर नस्‍लीय टिप्‍पणी की और पूछा कि क्‍या वाकई में वो भारतीय है जबकि उसके पास भारत का पासपोर्ट था। रिपोर्ट के मुताबिक अफसर ने युवती से पूछा- 'क्या तुम इंडियन हो, लगती तो नहीं, बोलो, बोलो'।
 
घटना से आहत युवती ने फेसबुक पोस्‍ट कर लोगों से सलाह मांगी है। मोनिका ने लिखा है कि वो अधिकारी पर कार्रवाई चाहती है और इसके लिए विदेश मंत्री को भी पत्र लिखेगी। मोनिका की बहन ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि मेरी बहन जिसके पास भारत का पासपोर्ट था उससे उसकी राष्‍ट्रीयता को लेकर सवाल किया गया।
 
घटना की जानकारी मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने युवती से ट्विटर के माध्‍यम से माफी मांगी है और लिखा है कि वो गृहमंत्री राजनाथ सिंह से संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अपील करेंगी।
ये भी पढ़ें
मैक्सिकन राष्ट्रपति ने ट्रंप के दावे पर किया पलटवार