मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath terror attack, PDP MLA driver arrested
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (15:37 IST)

अमरनाथ आतंकी हमला, पीडीपी विधायक का चालक गिरफ्तार

अमरनाथ आतंकी हमला, पीडीपी विधायक का चालक गिरफ्तार - Amarnath terror attack, PDP MLA driver arrested
श्रीनगर। अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमला मामले में पुलिस ने पीडीपी के एक विधायक के चालक जो कि खुद एक पुलिसकर्मी है को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वाची से विधायक एजाज अहमद मीर के चालक तौसीफ अहमद को पूछताछ के लिए दो दिन पूर्व हिरासत में लिया गया था। तौसीफ जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा का कर्मचारी है। वाची शोपियां जिले में स्थित है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी हमले के संबंध में पूछताछ करने के लिए औपचारिक तौर पर उसे हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर आंतकवादियों का सहयोगी होने का संदेह है।
 
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अहमद जिसे सात माह पहले मीर का चालक नियुक्त किया गया था का अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से सीधा कोई संबंध है अथवा नहीं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त में कहा आज दिन में स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है कि उसका संबंध 10 जुलाई के हमले तथा अन्य आतंकवादी गतिविधियों में है अथवा नहीं। (भाषा)