• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित किए
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (12:35 IST)

भाजपा ने लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित किए

JP Nadda
नई दिल्ली। भाजपा ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
 
पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 'गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। देश उनका ऋणी है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भाजपा ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।'
गौरतलब है कि सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 1 कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। 5 दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं। (भाषा)