बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. all india muslim personal law board meeting on teen talaq
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (09:12 IST)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- तीन तलाक पर शरीयत में दखल कबूल नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- तीन तलाक पर शरीयत में दखल कबूल नहीं - all india muslim personal law board meeting on teen talaq
भोपाल। तीन तलाक और बाबरी मस्जिद मामले में रविवार को भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक हुई। इस बैठक में जहां तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोर्ड ने शरीअत में किसी भी प्रकार के दखल को बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही। वहीं, बाबरी मस्जिद मामले पर बोर्ड ने कहा कि किसी खास पार्टी के सदस्य के कहने पर कोर्ट जल्दबाजी कर रहा है।
 
हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक यह कहा गया कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन शरीअत में किसी भी प्रकार का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने फिलहाल कोर्ट के फैसले के अध्ययन के लिए कानूनी जानकारों की दस सदस्यीय समिति बनाने का फैसला किया है। यह समिति इस बात का अध्ययन करेगी कि कोर्ट के फैसले में शरीयत को लेकर कोई विसंगति तो नहीं है। 
 
बैठक में यह निर्णय हुआ कि तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा दाखिल हलफनामा मुस्लिम पर्सनल लॉ पर हमला है। मुस्लिम समुदाय धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बर्दाश्त नहीं करेगा।
 
तीन तलाक पाप लेकिन वैध: 
बैठक के बाद हुई पत्रकार वार्ता में बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी ने कहा कि एक साथ तीन तलाक पाप है, लेकिन वैध है। उन्होंने कहा कि बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा दाखिल हलफनामे पर नाखुशी जाहिर की। कमाल फारूकी ने कहा कि यह मुस्लिम पर्सनल लॉ पर हमला है।
 
हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि एक साथ तीन तलाक के खिलाफ बोर्ड पहले भी प्रस्ताव पारित कर चुका है। अब इसे लेकर बड़े पैमाने पर सामाजिक सुधार कार्यक्रम चलाया जाएगा और एक साथ तीन तलाक देने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करने के लिए नए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने केंद्र सरकार से वित्तीय मदद भी मांगी है।
 
केंद्र सरकार संविधान में दी गई धार्मिक स्वतंत्रता का हनन कर रही है और मुस्लिम समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना रब्बे हाशमी नदवी, महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी, उपाध्यक्ष डॉ. सैयद कल्बे सादिक, मोहम्मद सलीम कासमी, सचिव जफरयाब जिलानी, सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित बोर्ड की वर्किंग कमेटी के लगभग 45 सदस्य मौजूद थे।
 
बाबरी मस्जिद : कमाल फारूकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद मामले में जल्दबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी खास पार्टी के एक सदस्य के कहने पर इस मामले में जल्दबाजी हो रही है।
 
केंद्र सरकार हिंदू और मुसलमानों को लड़ाकर सियासी फायदा उठाना चाहती है- जफरयाब जिलानी, सचिव, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड। तीन तलाक पर एक फिजूल की हवा खड़ी की गई है। ये सामाजिक मसला है, इसे यहीं सुलझाया जा सकता है- असमा जेहरा, सदस्य, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड।
 
तीन तलाक शरीयत में कहीं मान्य नहीं है,लेकिन यह चलन में आ गया और इसके कारण काफी महिलाओं की जिंदगी खराब हो रही है- आफरीन रहमान, तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिकाकर्ता।
 
हमारी लड़ाई यह है कि एक साथ तीन तलाक देना उचित नहीं है। अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी इस पर सहमत है-अतिया साबरी, तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची याचिकाकर्ता।
 
शरई अदालत दारुल कजा तीन तलाक पीडि़ताओं को इंसाफ देने में नाकामयाब रहा है। बोर्ड संविधान की दुहाई दे रहा है, लेकिन संविधान में पुरुष व महिलाओं को बराबर के अधिकार दिए गए हैं- शाईस्ता अंबर, अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड।
 
औवेसी ने तैयार किया फैसले का सार
बैठक में सदस्यों की राय जानने के बाद बोर्ड को लगा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अभी सभी लोगों ने ठीक से नहीं समझा है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने करीब दो घंटे कानून के जानकारों के साथ बातचीत करके फैसले का सार तैयार किया। इसे सभी सदस्यों को बांटा गया।
 
क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मुसलमानों में 1400 वर्षों से प्रचलित एक बार में तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को असंवैधानिक करार देकर निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने तीन-दो के बहुमत से फैसला देते हुए कहा था कि एक साथ तीन तलाक संविधान में दिए गए बराबरी के अधिकार का हनन है। तलाक-ए-बिद्दत इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। इसलिए इसे धार्मिक आजादी के तहत संरक्षण नहीं मिल सकता।
ये भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद ने भारत को धर्मों में बांटकर कभी नहीं देखा