सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Alert on republic day in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 जनवरी 2018 (13:33 IST)

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में अलर्ट, जामा मस्जिद इलाके में छिपे हैं 3 संदिग्ध

Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से फोन पर निर्देश मिल रहे हैं।
                 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने फोन पर बातचीत का एक संदेश पकड़ा है जिसमें पश्तो भाषा में बातचीत की जा रही है। इससे आतंकवादियों के अफगानी मूल के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है।