सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Syed Akbaruddin account hacked
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 जनवरी 2018 (11:50 IST)

बड़ी खबर, संरा में भारत के दूत अकबरुद्दीन का अकाउंट हैक

बड़ी खबर, संरा में भारत के दूत अकबरुद्दीन का अकाउंट हैक - Syed Akbaruddin account hacked
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (संरा) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का अकांउट हैक होने का मामला सामने आया है।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट पर रविवार तड़के पाकिस्तान के झंडे और वहां के राष्ट्रपति ममनून हुसैन की तस्वीर पोस्ट कर दी, इसके साथ ही उनके आधिकारिक अकाउंट को चिन्हित करने वाला नीला निशान भी गायब कर दिया।
 
हैकरों ने इसके साथ ही उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश भी लिखा। हालांकि कुछ समय बाद ये तस्वीरें हटा दी गई हैं और ट्वीट भी मिटा दिया गया। ऐसा समझा जा रहा है कि यह हरकत किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की है, जो भारत पर साइबर हमले की फिराक में रहते हैं।
 
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2016 में देश में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें हैक की गईं। वर्ष 2013 से लेकर 2016 के बीच अब तक देश में 700 से अधिक सरकारी वेबसाइटों की हैंकिंग हो चुकी है। पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की वेबसाइट हैक कर ली गई थी हालांकि सुरक्षा को गंभीर खतरा देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में अलर्ट, जामा मस्जिद इलाके में छिपे हैं 3 संदिग्ध