शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AK-203 assault rifles deal approved
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (00:42 IST)

AK-203 असॉल्ट राइफल्स की डील को मंजूरी, व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर हो सकता है ऐलान

AK-203 असॉल्ट राइफल्स की डील को मंजूरी, व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर हो सकता है ऐलान - AK-203 assault rifles deal approved
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले महीने होने वाली भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस लंबे समय से लंबित 'एके-203' कलाशनिकोव राइफल खरीद समझौते पर 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत हस्ताक्षर कर सकते हैं। इससे संबंधित घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करने के लिए रूप से के राष्ट्रपति पुतिन अगले महीने भारत यात्रा पर आने वाले हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई 'रक्षा खरीद परिषद' (डीएसी) की बैठक में राइफल के संयुक्त उपक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई और ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि इस समझौते में आने वाली अड़चनों को दूर कर लिया गया है।
 
करीब 5,000 करोड़ रुपए के इस सौदे के तहत भारत और रूस संयुक्त उपक्रम उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में एक उत्पादन इकाई में 10 साल के भीतर 6 लाख से ज्यादा 'एके 203' राइफलों का निर्माण करेगा। सूत्रों ने बताया कि कीमत सहित विवादास्पद मुद्दों को सुलझा लिया गया है।
 
दोनों पक्षों ने पिछले साल सिंह की मास्को यात्रा के समझौते को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। संयुक्त उपक्रम द्वारा एके 203 कलाशनिकोव राइफलों के निर्यात की संभावना तलाशने की भी उम्मीद है। मोदी के साथ शिखर वार्ता के लिए पुतिन के 6 दिसंबर को भारत आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Corona Third Wave : कोरोना की तीसरी लहर पर डॉ. गुलेरिया ने दूर की टेंशन, बोले बूस्टर की जरूरत नहीं