Maharashtra Election : अजित पवार का दावा- महायुति को मिलेंगी 175 सीटें, बारामती में होगी 1 लाख मतों से जीत
Maharashtra Politics News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन 175 सीटें जीतेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने यह भी दावा किया कि वह बारामती सीट से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगे।
अजित पवार का मुकाबला भतीजे और शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है। उपमुख्यमंत्री 1991 से इस सीट से विधायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को केंद्रीय मंत्री और प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के घटकों की बैठक समन्वय के संबंध में थी।
कुछ सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, हमारा लक्ष्य सामूहिक रूप से 175 सीटें जीतना है। सभी महायुति दल इस लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य विधानसभा में 288 सदस्य हैं।
महायुति में भाजपा, अजित पवार की राकांपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour