शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. ajit pawar says, why PM modi will not do election rally in baramati
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (09:40 IST)

अजित पवार ने बताया, बारामती में क्यों नहीं होगी पीएम मोदी की चुनावी रैली

ajit pawar
Maharashtra election updates : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि बारामती में लड़ाई परिवार के भीतर है और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली नहीं होगी। राज्य में एनसीपी अजित पवार की पार्टी भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट कसे साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। 
 
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली करने का अनुरोध नहीं किया, क्योंकि वहां लड़ाई परिवार के भीतर है। जब अजित से पूछा गया कि प्रधानमंत्री उनके निर्वाचन क्षेत्र में रैली क्यों नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा कि बारामती में मुकाबला परिवार के भीतर है।
 
बारामती विधानसभा सीट पर अजित का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार के साथ है। युगेंद्र शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार हैं।
 
प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले और नासिक में 2 चुनावी रैलियां करेंगे। वे एक हफ्ते में राज्य में 9 चुनावी रैलियां करेंगे। आज गृहममंत्री अमित शाह भी 4 चुनावी सभाएं करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की  288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। यहां महायुति का मुकाबला कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के महागठबंधन से है। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का मोदी पर गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह दिए जाने का आरोप