गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. What did Supriya Sule say about reconciliation with Ajit Pawar
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (15:05 IST)

Maharashtra Elections 2024: अजित पवार से सुलह को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले

Maharashtra Elections 2024: अजित पवार से सुलह को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले - What did Supriya Sule say about reconciliation with Ajit Pawar
MS Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) (NCP-SP)की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ राजनीतिक मेल-मिलाप तब तक संभव नहीं है, जब तक वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में हैं। सुले ने यह भी कहा कि अगर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आती है तो वे मुख्यमंत्री पद की आकांक्षी नहीं होंगी।
पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में 4 बार की लोकसभा सदस्य सुले ने कहा कि लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सोच-समझकर मतदान किया और अब मतदाताओं के मन में स्पष्टता है। उन्हें लगता है कि 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
 
एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस शामिल हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि पवार परिवार अजित पवार के साथ राजनीतिक रूप से पुनः एकजुट हो सकता है या नहीं। जब तक वे (अजित पवार) भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, यह आसान नहीं होगा। हमारी विचारधाराएं अब भी राजनीतिक रूप से एक चुनौती बनी हुई हैं।ALSO READ: MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा
 
मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं : एमवीए के मुख्यमंत्री पद का चेहरे होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं और राकांपा (एसपी) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। इस बारे में हम स्पष्ट हैं और हमारे सहयोगी जो भी फैसला करेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे।
 
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भ्रम को दूर कर दिया : यह पूछे जाने पर कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र में राजनीतिक बिखराव को दूर करेंगे, सुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भ्रम को दूर कर दिया है। सुले ने इस बात से इनकार किया कि केवल 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की कोई रणनीति थी।
 
उन्होंने कहा कि राकांपा (एसपी) रणनीति बनाने वाली नहीं, बल्कि सेवा करने वाली पार्टी है। हम रणनीति नहीं बनाते... हम राष्ट्र की सेवा और अच्छे नीतिगत काम करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा (एसपी) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 विधानसभा सीट में से (एमवीए सहयोगियों की सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।ALSO READ: भाजपा के मददगार महाराष्ट्र के दुश्मन, लड़ाई प्यार और धोखा करने वालों के बीच
 
सुले ने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र में गठबंधन की बातचीत में समय लगता है, हमें सहयोगियों के प्रति सम्मान रखना चाहिए। हमने सुनिश्चित किया कि हम किसी पर दबाव नहीं डालें।
 
हम कांग्रेस के साथ हैं और वे भाजपा के साथ : सुले ने कहा कि वे पवार के पारिवारिक गढ़ बारामती विधानसभा सीट पर मुकाबले को वैचारिक लड़ाई से अधिक कुछ नहीं मानतीं। यहां अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैं और वे भाजपा के साथ। हम भाजपा से लड़ रहे हैं, इसलिए हम उनके सहयोगियों से भी लड़ रहे हैं।ALSO READ: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, कांग्रेस ने की थी शिकायत
 
इस साल चौथी बार लोकसभा का चुनाव जीतने को लेकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सुले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बारामती में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष होंगे। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन लोगों को धमका रहा है। उन्होंने कहा कि लोग बहादुर हैं और मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी।
 
सुप्रिया सुले ने अजित पवार के बारामती के मतदाताओं से वोट मांगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी राजनीति देश की सेवा करने और अच्छे एवं गंभीर नीतिगत कार्य करने के लिए है। उन्होंने कहा कि अगर मैं वोट मांगूंगी तो यह मेरी खुशी के लिए नहीं होगा, यह लोगों की खुशी के लिए होगा। मैं चाहती हूं कि मेरा हर साझेदार खुश रहे। अगर वे खुश हैं तो मैं भी खुश रहूंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta