मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. airforce mig 21 crashed near bikaner
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (15:42 IST)

बीकानेर के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

airforce
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर के निकट वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहे। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीकानेर के निकट नाल में हुआ। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। इस बीच, वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चला है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलवामा हमले के बाद वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ16 विमान को मिग21 से ही मार गिराया था।